डीएस सेवन न्यूज़ बांसवाड़ा। एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा (नापला) आएंगे। वागड़ की धरती से पीएम मोदी प्रदेश के 21 जिलों को 12 प्रमुख योजनाओं की सौगात देंगे।
मुख्य परियोजना है माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना, जिसकी लागत करीब 42,000 करोड़ रुपए है। रावतभाटा के बाद यह राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री 15 जिलों की 15 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 5,884 करोड़ रुपए है।
बांसवाड़ा से पीएम मोदी कुल 1.22 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें से 1.08 लाख करोड़ रुपए राजस्थान से जुड़ी हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर कुसुम योजना के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे।
0 Comments