डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़, बेगू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट कार से 45 किलो 570 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार को जोगणिया माता से मैनाल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक स्विफ्ट कार चालक पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर स्टॉप स्टिक से कार का टायर पंक्चर किया, लेकिन चालक कार छोड़कर पास के जंगल में फरार हो गया।
तलाशी लेने पर कार से दो कट्टों में भरा 45.570 किलो डोडा चूरा मिला। पुलिस ने कार और अवैध माल जब्त कर चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
0 Comments