उदयपुर में इस बार 75 फीट का रावण, 1300 बमों से गूंजेगा गांधी ग्राउंड

उदयपुर में इस बार 75 फीट का रावण, 1300 बमों से गूंजेगा गांधी ग्राउंड
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर में विजयादशमी महोत्सव को लेकर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को बनाने का काम अंतिम चरण में है। पहले 70 फीट का रावण बनाया जा रहा था, लेकिन अब इसे 75 फीट कर दिया गया है। इन पुतलों से लेकर लंका निर्माण में करीब 1300 बम लगाए जाएंगे। सिंधी समाज की तीसरी पीढ़ी विजयादशमी की इस परम्परा को निभा रही है।
उदयपुर के शक्तिनगर में मथुरा से आए कलाकार उदयपुर के गांधी ग्राउंड में होने वाले दशहरा को लेकर पुतले तैयार कर रहे हैं। इसी जगह पर शहर और जावरमाइंस में होने वाले रावण दहन के पुतले भी तैयार किए जा रहे हैं।

रावण के पुतले को बढ़ाते हुए इसकी हाइट 75 फीट लेकर जा रहे हैं। कुंभकरण और मेघनाद के पुतले 65-65 फीट के बना रहे हैं। यहां लंका 120 फीट की होती है, लेकिन इस बार 80 से 100 फीट के बीच बना रहे है।

Post a Comment

0 Comments