राष्ट्रीय दशहरा मेला निंबाहेड़ा में आज पहुंचेगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़/निंबाहेड़ा। कोटा शहर के बाद सबसे बड़ा राष्ट्रीय दशहरा मेला निंबाहेड़ा में लगता है, जिसमें राजस्थान के सभी जिलों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के नीमच, उज्जैन, भोपाल आदि से लोग पहुंचते हैं। इस बार मेले में खास आकर्षण हरियाणवी डांसर सपना चौधरी होंगी।
राष्ट्रीय दशहरा मेला निंबाहेड़ा में सपना चौधरी पहली बार पहुंचेगी। सपना चौधरी के आने की खबर लोगों को पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से मिल चुकी थी, जिसके बाद से निंबाहेड़ा और आसपास के जिलों के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सपना चौधरी को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और कार्यक्रम को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।
0 Comments