डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। नवरात्रि के पावन अवसर पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के कारण दुर्ग मार्ग पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कार, मोटरसाइकिल, ऑटो-रिक्शा और पैदल श्रद्धालु बड़ी संख्या में दुर्ग पहुंच रहे हैं। जाम के कारण गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तोहरी सीजन होने की वजह से इस बार चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था संभालने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुस्तैद है।
0 Comments