दिल्ली के एक प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज की 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की अंतिम लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं और देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
एफआईआर के मुताबिक, 62 वर्षीय चैतन्यानंद देर रात छात्राओं को बुलाता और “बेबी, आई लव यू”, “पास आओ ना” जैसे आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। इनकार करने पर अटेंडेंस काटने और परीक्षा में नंबर घटाने की धमकी दी जाती थी। होली के दिन छात्राओं को लाइन में खड़ा कर जबरन रंग लगाया और अनुचित तरीके से छुआ।
जांच में खुलासा हुआ है कि हॉस्टल से लेकर बाथरूम के बाहर तक सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज वह मोबाइल से देखता था। मार्च 2025 में “इंडस्ट्रियल विजिट” के नाम पर 35 छात्राओं को ऋषिकेश ले जाकर रात में अपने कमरे में बुलाया। अभिभावकों के कॉल तक ब्लॉक कर दिए गए।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि संस्थान की एसोसिएट डीन भी दबाव बनाने में शामिल थी और उनसे माफी मांगने वाले ईमेल लिखवाए। पुलिस ने उसकी लग्जरी कारें जब्त की हैं जिनमें फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली वोल्वो भी शामिल है।
स्वामी पर बीएनएस की धारा 75(2) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की मर्यादा भंग) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस को उम्मीद है कि जब्त बीएमडब्ल्यू की डैशकैम फुटेज से महत्वपूर्ण सबूत मिल सकते हैं।
संस्थान ने बयान जारी कर कहा कि आरोप सामने आते ही छात्राओं की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए गए और 300 पन्नों के दस्तावेजों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एफआईआर हुई।
0 Comments