भैंसरोड़गढ़ में पति-पत्नी विवाद के बाद युवक ने लगाई चम्बल में छलांग, तीसरे दिन मिला शव

भैंसरोड़गढ़ पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक ने चम्बल नदी में लगाई छलांग, तीसरे दिन मिला शव
डीएस सेवन न्यूज़ भैंसरोड़गढ़। शनिवार शाम को रावतभाटा चर्च बस्ती निवासी शंभू सिंह रावत अपनी पत्नी के साथ बाइक पर भैंसरोड़गढ़ चम्बल नदी पुल पर पहुंचा। पुल पर दोनों के बीच विवाद हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने समझाइश कर दोनों को रावतभाटा के लिए रवाना कर दिया।

थोड़ी देर बाद शंभू सिंह दोबारा पुल पर लौटा और चम्बल नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर भैंसरोड़गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। अंधेरा होने से रेस्क्यू रोकना पड़ा।

रविवार को SDRF और सिविल डिफेंस टीम ने शाम 7 बजे तक रेस्क्यू किया लेकिन शव नहीं मिला। सोमवार को रेस्क्यू के दौरान भीलवाड़ा पेयजल पाइप लाइन के पास झाड़ियों में फंसा शव मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था और मगरमच्छ के हमले की आशंका जताई गई।

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
रेस्क्यू में सिविल डिफेंस टीम से पवन टांक, मांगीलाल कहार, विनोद शर्मा, रवि बुनकर, लाला कहार, विनोद कहार, दुर्गेश कहार, मनु सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments