चित्तौड़गढ़ गंगरार पुलिया ट्रक ट्रेलर की टक्कर के बाद में लगी भीषण आग एक ड्राइवर की जलकर मौके पर हुई दर्दनाक मौत

चित्तौड़गढ़ गंगरार कोर्ट पुलिया पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर से भीषण आग, एक ड्राइवर की जलकर मौत
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़, 1 अक्टूबर। गंगरार कोर्ट पुलिया पर मंगलवार रात करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भीलवाड़ा की ओर जा रहे एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगे।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर में लोहे का बुरादा भरा हुआ था जबकि ट्रक में प्याज की बोरियां लदी थीं। जोरदार धमाके के बाद लगी आग करीब 30 मिनट तक बेकाबू रही। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचने से लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली।

करीब डेढ़ घंटे की देरी से ए संगम फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में एक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई, जिसकी जली हुई लाश ट्रेलर से बरामद हुई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

Post a Comment

0 Comments