चित्तौड़गढ़ कपासन सूरज माली पर जानलेवा हमला: मुख्य आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

सूरज माली पर जानलेवा हमला: मुख्य आरोपी किशन लाल गुर्जर उत्तराखंड से गिरफ्तार, चार अन्य सहयोगी भी पकड़े गए
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ कपासन थाना क्षेत्र के गणपति फैक्ट्री के पास सूरज माली के साथ हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। भीलवाड़ा जिले के एचएस किशन लाल गुर्जर, जो इस घटना का मुख्य आरोपी है, उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह, थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ तुलसीराम प्रजापत, सायबर सेल और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई के तहत मुख्य आरोपी को दबोचा गया।

मुख्य आरोपी को शरण देने वाले चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments