डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से 45 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त कर बालोतरा जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के सुपरविजन एंव थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा के निर्देश पर बुधवार को एसआई सुरेश चन्द व जाप्ता द्वारा थाने के बाहर नाकाबन्दी शुरु की गई। इसी दौरान प्रतापगढ-नीमच की तरफ से आई एक बलेनो कार को रूकवाकर तलाशी ली गई तो कार के अन्दर काले रंग के तीन प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनमें भरा कुल 45 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त किया गया।
घटना में प्रयुक्त बलेनो कार को जब्त कर दोनों आरोपी बालोतरा जिले के समदड़ी थानांतर्गत फुलन निवासी प्रभुराम पिता बलवन्तराम विश्नोई तथा किशोर सिंह पिता चौथ सिंह राठोड को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
0 Comments