चित्तौड़गढ़ होटल हत्या मामला: फरार आरोपियों को आश्रय देने वाले 3गिरफ्तार,

चित्तौड़गढ़ होटल हत्या मामला: फरार आरोपियों को आश्रय देने वाले तीन गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी 17
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। उदयपुर–कोटा फोरलेन के सेमलपुरा के पास स्थित होटल में 01 जून को अजयराज सिंह पर हुई फायरिंग हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को फरारी में मदद देने और आश्रय देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 17 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार, 01 जून की रात अजयराज सिंह होटल में खाना खा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलीबारी की, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने मौके पर खड़ी दो कारों में आग भी लगा दी।

एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह और डीएसपी विनय चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने बिजयनगर जिले के नाडी मोहल्ला निवासी लोकेन्द्र सिंह उर्फ राहुल (27), प्रिंस छापरवाल (25) और जामोला फेक्ट्री की गली निवासी शुभंकर गंगवाल (28) को गिरफ्तार किया।

इससे पहले कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस टीम:
निरंजन प्रताप सिंह, भवानी सिंह, सुरेंद्र सिंह, भुपराम, डुगर सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, संजय कुमार, बलवत सिंह, कुलदीप सिंह और मुकेश कुमार।

Post a Comment

0 Comments