डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। शारदीय नवरात्रि छठ पर सारंगदेवोत फाउंडेशन और जय राजपुताना संघ के संयुक्त तत्वावधान में कुलदेवी श्री बायण माता जी, चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर छप्पन भोग प्रसाद एवं हवन का आयोजन किया गया। हवन में ग्यारह जोड़ो द्वारा आहुति दी गई। हवन आहुति का कार्य कमलेश जी पण्डित द्वारा करवाया गया।
सारंगदेवोत फाउंडेशन के कुं. देवेन्द्र सिंह भागल तथा जय राजपुताना संघ के आकाश सिंह वाडा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उदय सिंह जी की भागल, रचका का कुआं, राठौड़ा का गुड़ा, कच्छैर, अचलाना, ओनार सिंह जी की भागल, शिशवी, आसावरा, लक्ष्मणपुरा, भूरकीया खुर्द, नवलपुरा, नया तालाब, शिव सिंह जी का गुड़ा, खेतपाल का गुढ़ा, सुन्दरपुरा, खुंटिया, वाडा, बोहेड़ा, ठुकरावा, जेतपुरा, कोटड़ी खुर्द आदि सारंगदेवोत फाउंडेशन एवं जय राजपुताना संघ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी पारम्परिक वेशभूषा में पधारे इस बात पर जोर दिया गया। हर साल की तरह इस वर्ष भव्य आयोजन रहा।
DS7NEWS NETWORK
0 Comments