चित्तौड़गढ़ अरनिया पंथ में सड़क जलमग्न, स्कूली बच्चे जोखिम भरे रास्ते से होकर जाने को मजबूर, ग्रामीणों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

अरनिया पंथ में जलभराव से सड़क क्षतिग्रस्त, स्कूली बच्चे जोखिम में, ग्रामीणों ने दी तालाबंदी की चेतावनी
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत अरनिया पंथ के ठिकरिया से नई आबादी मायरा व गिलुंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पानी में डूबी हुई है। पानी भरे रहने से आमजन को भारी परेशानी हो रही है। नई आबादी से स्कूल जाने वाले बच्चे इस पानी व जोखिम भरे रास्ते से होकर गुजरते हैं, जिससे वे पूरी तरह गीले हो जाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बावजूद पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ग्राम पंचायत की लापरवाही से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो पंचायत पर तालाबंदी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments