उदयपुर सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति मिश्रा अवकाश पर, अतिरिक्त चार्ज अजीत कुमार कर्नाटक के पास

सुविवि कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा एक माह के अवकाश पर, एमपीयूएटी वीसी अजीतकुमार कर्नाटक को अतिरिक्त कार्यभार
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा अगले एक माह तक अवकाश पर रहेंगी। शुक्रवार को राजभवन से मिश्रा को एक माह की छुट्टी मंजूर दी गई। मिश्रा का अतिरिक्त कार्यभार महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति अजीतकुमार कर्नाटक को दिया गया है। कर्नाटक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि कुलपति मिश्रा के विवादित बयानों को लेकर कई दिनों से विश्वविद्यालय में हड़ताल चल रही है। छात्र और सर्वसमाज के लोग वीसी को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बढ़ते विरोध के बीच कुलपति ने लंबा अवकाश मांग लिया था। पहले तीन दिन का अवकाश स्वीकृत हुआ था, अब एक माह की छुट्टी मंजूर की गई है। उधर, कुलपति के खिलाफ शिकायतों को लेकर राज्यपाल की ओर से बनाई गई कमेटी की जांच अभी शुरू नहीं हुई है। प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा दौरे के बाद जांच आगे बढ़ेगी।

Post a Comment

0 Comments