चित्तौड़गढ़:93 वर्षीय बुजुर्ग से 50 हजार की लूट 2 आरोपी गिरफ्तार रकम व बाइक बरामद

चित्तौड़गढ़ में 93 वर्षीय बुजुर्ग से अपहरण कर लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार – 50 हजार रुपये बरामद
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने 93 वर्षीय बुजुर्ग के साथ अपहरण व लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त कर लूट की सम्पूर्ण राशि 50 हजार रुपये बरामद की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थी राजेन्द्र सिंह चुण्डावत निवासी महेशपुरम ने रिपोर्ट दी थी कि 4 सितंबर को उनके 93 वर्षीय दादाजी मनोहर सिंह चुण्डावत बैंक से पेंशन के 50 हजार रुपये निकालने गए थे। बैंक से बाहर आने पर अज्ञात व्यक्ति उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर ओछड़ी मार्ग पर ले गया, जहाँ दूसरे युवक के साथ मिलकर मारपीट कर रुपये लूट कर फरार हो गए।

एएसपी सरिता व डीवाईएसपी विनय चौधरी के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम ने दोनों आरोपियों किशन नाथ व कैलाश नाथ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments