चित्तौड़गढ़ रावतभाटा में नकबजनी का खुलासा, 3आरोपी गिरफ्तार

डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़, रावतभाटा थाना क्षेत्र के झरडानी गांव में एक मकान में घर के लोगों को दूसरे कमरे में बंद कर अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नगद रुपये चोरी करने के मामले में रावतभाटा पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य एक कमरे में सो रहे थे। तभी दूसरे कमरे से खटपट की आवाज आने पर देखा तो 4-5 लोग अलमारी तोड़ रहे थे। विरोध करने पर घरवालों को धमकाकर अन्य कमरे में बंद कर दिया और जेवरात व नकद लेकर फरार हो गए।

एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड़ व डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी रायसलसिंह पुनि के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गांधीसागर थाना क्षेत्र के नावली निवासी 33 वर्षीय जरलाल पुत्र प्यारालाल कंजर, 26 वर्षीय राजू पुत्र रतन कंजर व 35 वर्षीय दिनेश पुत्र राजू कंजर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments