चित्तौड़गढ़ नवीन न्यायालय में 6 फीट लंबा चश्मा धारी नाग मिला

चित्तौड़गढ़ नवीन न्यायालय में  6 फीट लंबा चश्मा धारी नाग मिला , रोमांचक रेस्क्यू ऑपरेशन

डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। नवीन न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 6 फीट लंबा चश्माधारी नाग दिखाई दिया। अचानक नाग को देख कोर्ट में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और भारी भीड़ जमा हो गई। घबराहट के बीच नाग ने एक बार लोगों पर हमला भी किया, जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ मुबारिक खान, पीयूष कामले और रामकुमार साहू तुरंत मौके पर पहुंचे। तीनों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए नाग का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद सांप को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

सर्प विशेषज्ञों ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाया कि सांप भी प्रकृति के लिए जरूरी हैं, इसलिए इन्हें मारे नहीं। अगर कहीं दिखाई दें तो तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम को सूचना दें।
चित्तौड़गढ़ से DS7NEWS NETWORK 
प्रियंका कुमावत 

Post a Comment

0 Comments