उदयपुर पीएम मोदी डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा रवाना

पीएम मोदी डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा रवाना
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस दौरान मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक विश्वराज सिंह, ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, प्रताप लाल भील, सुरेंद्र सिंह,
 हरिसिंह रावत और शांता देवी मौजूद रहे। मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव शर्मा, कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल भी उपस्थित रहे। भाजपा नेता सतीश पूनियां, प्रमोद सामर, नानालाल अहारी और कृष्ण गोपाल पालीवाल ने भी स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए रवाना हुए।


Post a Comment

0 Comments