डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर में 6 सितंबर को एक भयानक हादसे में रवि नामक व्यक्ति नदी में बह गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया गया था। रवि को खोजने के लिए सिविल डिफेंस, SDRF, वाल्मीकि समाज, स्थानीय लोग और छोटू भाई की मदद से लगातार 10 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
रवि के पिता ने हार नहीं मानी और सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया। राठौड़ के नेतृत्व में पुणे की टीम ने पिछले तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन तेज किया।
आज सोमवार प्रातः 10:00 बजे सिविल डिफेंस उदयपुर की टीम को रवि का शव कानपुर खेड़ा पुलिया के पास, घटनास्थल से लगभग 8 किलोमीटर दूर, बरामद हुआ। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कानपुर और खेड़ा के स्थानीय निवासी, वाल्मीकि समाज और छोटू भाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टीम में चालक सुरेश सालवी, दीपक वडेरा, सचिन कंङारा, प्रकाश राठौड़, विपुल चौधरी, विष्णु राठौर, विजय नकवाल, मुकेश सेन, भवानी शंकर वाल्मीकि, पुरुषोत्तम कुमावत, नामित चौहान, जगदीश डूलावत, मनोज जी, सी नरेश चौधरी, मनीष सेन, हितेश सोलंकी, कैलाश गमेती, सुनील खटीक, नरेंद्र सिंह झाला, महेंद्र सिंह, दिनेश गमेती और दिव्यांशु वैष्णव मसानी मौजूद रहे
0 Comments