निंबाहेड़ा: सपना चौधरी का शो बीच में रुका, प्रशासन ने संभाली कमान
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा दशहरा मैदान के मीरा रंगमंच पर सोमवार रात सपना चौधरी के डांस शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों का उत्साह इस कदर बढ़ा कि कुछ लोग डोम के ऊपर तक चढ़ गए। इसी दौरान डोम का लोहे का स्ट्रक्चर एक तरफ झुक गया। खतरे की आशंका देखते हुए मेला प्रशासन ने तुरंत शो रोकने का निर्णय लिया।
प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर एक्टिव हुई और तीनों डोम से दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। समय पर कार्रवाई होने से किसी तरह की भगदड़ की स्थिति नहीं बनी। मेलार्थियों ने राहत की सांस लेते हुए सुरक्षा इंतज़ामों की सराहना की।
मंच के सामने बने क्षतिग्रस्त डोम को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मीरा रंगमंच पर होने वाले बाकी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय पर होंगे।
0 Comments