डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। सारंगदेवोत फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र सिंह भागल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सारंगदेवोत फाउंडेशन, जय राजपुताना संघ एवं सभी सिसोदिया वंश परिवारों के संयुक्त तत्वावधान में शारदीय नवरात्र छठ, रविवार 28 सितंबर 2025 को कुलदेवी श्री बायण माता जी के मंदिर, चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर हवन एवं छप्पन भोग प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मेवाड़ अंचल से सिसोदिया वंश के राजपूत इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। श्री बायण माता सिसोदिया (गुहिल) वंश की कुलदेवी रही हैं। इतिहासकारों के अनुसार बायण माता जी का मंदिर लगभग 7वीं शताब्दी का है। चित्तौड़गढ़ पर हुए तीन यवन आक्रमणों के दौरान मंदिर व माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके बाद महाराणा सज्जनसिंह जी मेवाड़ द्वारा वर्तमान स्वरूप की स्थापना कराई गई।
पालीवाल ब्राह्मण परंपरागत रूप से माता की पूजा-अर्चना करते आए हैं। नवरात्रों में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष भी हवन व छप्पन भोग प्रसाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिसोदिया वंशजों के शामिल होने की संभावना है।
0 Comments