हनुमान बेनीवाल की कूच चेतावनी से चित्तौड़गढ़ हाई अलर्ट, कलेक्ट्रेट बना छावनी
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। कपासन में सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले के बाद आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने चित्तौड़गढ़ कूच का ऐलान किया। इस चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कलेक्ट्रेट परिसर को सुरक्षा घेरा बनाकर छावनी का रूप दे दिया गया है।
कल देर रात 3:00 बजे तक चली वार्तालाप में भी सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो चित्तौड़ जिला कलेक्ट्री का भी घेराव किया जाएगा।
आखिर अब सांसद हनुमान बेनीवाल की आगे की रणनीति क्या होगी? क्या वह चित्तौड़ कलेक्ट्री का घेराव करेंगे? यह तो वक्त ही बताएगा। उनकी चेतावनी के बाद पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि यदि सांसद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ चित्तौड़ जिला कलेक्ट्री की ओर कूच करते हैं तो उन्हें रोका जा सके।
कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बड़ी ब्रीफिंग ली, जिसमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व राजसमंद से आए करीब 400 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। दो वज्र वाहन भी मौके पर तैनात हैं। किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान एएसपी मुकेश सांखला समेत कई डीएसपी और थानाधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Comments