उदयपुर में बरसात से बिगड़ी सड़कें, कॉलोनियों में कीचड़ और मूलभूत सुविधाओं का अभाव

उदयपुर में बरसात से बिगड़ी सड़कें, कॉलोनियों में कीचड़ और मूलभूत सुविधाओं का अभाव
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर। रुक-रुककर हो रही बरसात के बीच शहर की सड़कों और कॉलोनियों की हालत बुरी है। जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और धूल-मिट्टी से गुजरना मजबूरी बन गया है। कई पैराफेरी कॉलोनियों में रहने वाले लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

यूडीए से अप्रूव कॉलोनियों में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है और स्ट्रीट लाइटें भी नहीं लगी हैं। पुलिया निर्माण महीनों पहले पूरा हो गया, लेकिन परेशानी कम नहीं हुई। कॉलोनियों के रास्तों में कीचड़ जमा है और स्कूल बसें कॉलोनी के अंदर तक नहीं जा रही हैं। बच्चों को बाहर उतार कर ही बसें चली जाती हैं। इन कीचड़ भरे रास्तों में कई बार दुपहिया वाहन चालक और स्कूली बच्चे भी गिर जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments