चित्तौड़गढ़ शहर में सूने मकानों में दो चोरी का खुलासा, एमपी से आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की चोरी कबूली

शहर में सूने मकानों में हुई दो नकबजनी का खुलासा, एक आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, दो नामजद
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने रात्रि के समय सूने मकानों में चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है तथा दो आरोपियों को नामजद किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रार्थीया माया कुमारी जोशी निवासी सिविल लाइन्स बोजुन्दा विजन कॉलेज के पीछे चित्तौड़गढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह 11 अक्टूबर को अपने मकान पर ताले लगाकर गांव करेडा (भीलवाड़ा) चली गई थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने ताले तोड़कर सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ली।

रात्रि के समय सूने मकानों में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीवाईएसपी विनय कुमार चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने भरसक प्रयास करते हुए शहर में हुई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को धार (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया तथा दो अन्य को नामजद किया गया। आरोपी ने सदर थाना क्षेत्र की वारदात सहित कोतवाली थाना क्षेत्र में 11 लाख रुपये की नकबजनी करने की बात भी कबूल की है।

वारदात का खुलासा करने में कानि. गजेन्द्र सिंह, बलवंत सिंह, विनोद कुमार, पदम कुमार, हैडकानि. राजकुमार और कानि. रामावतार की भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:
राजसिंह पिता सतनाम सिंह चावला, जाति सिक्ख, उम्र 25 वर्ष, निवासी सिंघाना, थाना मनावर, जिला धार (मध्यप्रदेश)।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments