डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 152 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक स्कोडा कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीवाईएसपी बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा मय पुलिस जाप्ता एएसआई सुरज कुमार, हैड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल रणजीत, रामकेश, सुभाष, राकेश, हेमन्त एवं चालक बहादुर सिंह की टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा शुक्रवार को महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर के आदेशानुसार जलिया चैक पोस्ट हाईवे रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान आरोपियों के कब्जे में स्कोडा कार की तलाशी ली गई, जिसमें डैशबोर्ड से 152 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर बरामद हुआ।
कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के दो-दो प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
0 Comments