डीएस सेवन न्यूज़ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए राहत भरा निर्णय लिया है। आगामी 20 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में केवल तय कोर्स से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में वही सिलेबस शामिल होगा जो स्कूलों में औसतन 40 से 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
इस निर्णय से छात्रों को सीमित कोर्स की तैयारी करने में सुविधा होगी, वहीं शिक्षकों को भी कोर्स पूरा करवाने का दबाव नहीं रहेगा। जिले के लगभग 32 हजार 311 विद्यार्थी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे। वर्तमान में अधिकांश स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक का करीब 35 से 40 प्रतिशत कोर्स ही पूरा हुआ है।
0 Comments