चित्तौड़गढ़ अभयपुर पंचायत में 11 लाख रुपये का घोटाला, बिना काम करवाए सरपंच-सचिव ने उठाई राशि, एफआईआर दर्ज

अभयपुर पंचायत में 11 लाख रुपये का घोटाला, बिना काम करवाए सरपंच-सचिव ने उठाई राशि, एफआईआर दर्ज

डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति क्षेत्र की अभयपुर ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं के नाम पर बड़ी अनियमितता सामने आई है। यहां कई विकास कार्यों के नाम पर करीब 11 लाख रुपये का भुगतान तो कर दिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। इस मामले में तत्कालीन सरपंच एवं वर्तमान प्रशासक रघुवीर सिंह और तत्कालीन सचिव रिटायर्ड ओमप्रकाश कुमावत को जिम्मेदार माना गया है। पंचायत समिति के विकास अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ विजयपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

शिकायतों के बाद 18 नवंबर 2024 को चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने जब ग्राम पंचायत रिकॉर्ड, माप पुस्तिका और वाउचर की जांच की, तो पाया गया कि कार्य स्थल पर न कोई निर्माण हुआ और न ही मटेरियल मौजूद था, जबकि भुगतान रिकॉर्ड में दर्ज था।

6 दिसंबर 2024 को तैयार रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सरपंच और सचिव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशि का गलत उपयोग किया। इसके बाद 28 जनवरी 2025 को दोनों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई शुरू की गई। रिटायर्ड सचिव ओमप्रकाश कुमावत ने सुनवाई में भाग लिया, लेकिन सरपंच रघुवीर सिंह अनुपस्थित रहे। कुछ राशि की वसूली की जा चुकी है, जबकि शेष राशि की वसूली प्रक्रिया जारी है।

Post a Comment

0 Comments