फतहनगर दूषित पानी से युवती की मौत का आरोप, ग्रामीणों ने शव रखकर फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे

दूषित पानी से युवती की मौत का आरोप, ग्रामीणों ने शव रखकर फैक्ट्री के बाहर किया धरना
फतहनगर थाना क्षेत्र की वासनीकला पंचायत के लदाना गांव में रविवार को ग्रामीणों ने एक युवती की मौत के बाद आक्रोश जताते हुए यूएस अमीनो फैक्ट्री के बाहर शव रखकर धरना प्रदर्शन किया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी आसपास के कुओं और जमीन के पानी को दूषित कर रहा है। इसी दूषित पानी को पीने से 19 वर्षीय सोनू कंवर की तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी लगातार क्षेत्र के जलस्रोतों में जा रहा है, जिससे गांव के लोगों और पशुओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। ग्रामीण प्रशासन से तत्काल जांच और फैक्ट्री पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments