साहब! मैं अकेला मामा हूं…" — झुंझुनूं में कर्मचारियों की गुहार, शादी के सावे पर VDO ड्यूटी से मुक्ति की मांग

झुंझुनूं में 2 नवम्बर को VDO परीक्षा और शादियों का टकराव, कर्मचारियों की ड्यूटी कटवाने की लगी लाइन

झुंझुनूं। दो नवम्बर को देवउठनी एकादशी के मौके पर जिले में इस सीजन का सबसे बड़ा सावा रहेगा। इसी दिन कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में इस दिन करीब तीन सौ शादियां होने का अनुमान है।

टेंट वालों, हलवाई, फोटोग्राफर, पंडितों व विवाह स्थल संचालकों के अनुसार दो नवम्बर को बड़ी संख्या में विवाह समारोह होंगे। परीक्षा में करीब 1249 वीक्षकों की ड्यूटी लगेगी। इनके अलावा अनेक पर्यवेक्षक व उड़नदस्ते बनाए जाएंगे।

ड्यूटी कटवाने के लिए दो दिनों में ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलाकर 107 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के हैं।

शिक्षकों के अलावा हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी रहेगी। कई पुलिसकर्मी भी पारिवारिक शादियों के चलते ड्यूटी से मुक्त होने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दिन रोडवेज की अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी, जिनके चालक और परिचालक ड्यूटी पर रहेंगे।

देवउठनी एकादशी के इस सावे पर जब पूरा जिला शादियों की रौनक में डूबा होगा, तब सरकारी कर्मचारी “ड्यूटी या शादी” के बीच फंसे नजर आएंगे।

Post a Comment

0 Comments