चित्तौड़गढ़ रावतभाटा भारी पानी संयंत्र में H₂S गैस का रिसाव, 2 का उपचार परमाणु अस्पताल में जारी 2 को कोटा रेफर

रावतभाटा भारी पानी संयंत्र में H₂S गैस रिसाव से हड़कंप, 4 कर्मचारी झुलसे – 2 की हालत नाजुक
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। रावतभाटा के भारी पानी संयंत्र में शनिवार को अचानक H₂S गैस का रिसाव हो गया। हादसे में चार कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

डीआर श्रमिक धर्मेंद्र लोहार को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोटा रैफर किया गया, जबकि सरकारी कर्मचारी रामजी राम को भी गंभीर अवस्था में कोटा भेजा गया

सुनील कुमार और मधुसूदन मालव का उपचार परमाणु अस्पताल में जारी है।

 बताया जा रहा है कि गैस को लिक्विड फॉर्म में शिफ्ट करने के दौरान यह घटना हुई

 सूचना मिलते ही तहसीलदार विवेक गरासिया और डिप्टी एसपी कमल प्रसाद मीणा मौके पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

 अधिकारियों ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments