डीएस सेवन न्यूज़ अब मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का नाम भी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने इस सुविधा को लेकर दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य फर्जी कॉल, डिजिटल गिरफ्तारी और वित्तीय धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों पर रोक लगाना है। कॉलर का नाम वही होगा, जो उपभोक्ता ने सिम लेते समय अपने पहचान पत्र में दर्ज करवाया था। यह सेवा सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल में डिफॉल्ट रूप से सक्रिय रहेगी। हालांकि, जो उपभोक्ता इस सेवा को नहीं चाहते, उन्हें इसे बंद करने का विकल्प भी मिलेगा। ट्राई ने फरवरी 2024 में कॉलर का नाम प्रदर्शित करने वाली सेवा (CNAP) की सिफारिश की थी।
0 Comments