चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा नाबालिग लड़की अपहरण मामला: आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल और फर्जी दस्तावेज बरामद

नाबालिग लड़की अपहरण मामला 1 गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और मोटर साइकिल बरामद
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण के आरोपी शाहरूख खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त मोटर साइकिल, फर्जी आधार कार्ड और स्टाम्प शपथपत्र बरामद किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 27 जुलाई को निम्बाहेड़ा कस्बे से शाहरूख खान ने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर अपहरण किया था। अनुसंधान अधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी बद्रीलाल राव के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश की।

पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर उसकी निशादेही से बालिका को सुरक्षित बरामद किया। आरोपी शाहरूख खान को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे चार दिन की पुलिस अभिरक्षा रिमांड मिली।

प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, फर्जी आधार कार्ड और स्टाम्प शपथपत्र बरामद किए गए हैं। मामले की गहनता से जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments