डीएस सेवन न्यूज़ मध्य प्रदेश नीमच मनासा क्षेत्र के शेषपर फंटे के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब चलती बाइक से एक बुजुर्ग महिला गिर गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन एम्बुलेंस करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक नहीं पहुंची।
इस दौरान घायल महिला सड़क किनारे तड़पती रही और परिजन सहायता के लिए परेशान होते रहे। आखिरकार स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वाहन की सहायता से महिला को मनासा अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस दुर्गपुरा फंटे पर ही फंसी रह गई थी और समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments