शराब की बोतल पर लगा क्यूआर कोड बताएगा पूरी जानकारी, आबकारी विभाग ने लॉन्च किया मोबाइल एप

शराब की बोतल पर लगा क्यूआर कोड बताएगा पूरी जानकारी, आबकारी विभाग ने लॉन्च किया मोबाइल एप
डीएस सेवन न्यूज़ राजस्थान में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और जहरीली शराब से जनहानि रोकने के लिए आबकारी विभाग ने नई पहल की है। इसके तहत विभाग ने ‘राज एक्साइज सिटीजन मोबाइल एप’ लॉन्च किया है। इस एप से शराब की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर के क्यूआर कोड को स्कैन कर रियल टाइम में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि एप के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करने या कोड नंबर दर्ज करने पर ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साइज, बैच नंबर, उत्पादन तिथि और निर्माता का नाम तुरंत स्क्रीन पर दिखाई देगा। इससे उपभोक्ताओं को यह पता चल सकेगा कि शराब अधिकृत दुकान से खरीदी गई है या नहीं।

एप को गूगल पर ‘Excise 2.0’ सर्च कर या विभाग की वेबसाइट excise.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अनधिकृत शराब बिक्री या अधिक मूल्य वसूली की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-6436 या controlroom.excise@rajasthan.gov.in पर की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments