उदयपुर यूनिवर्सिटी रूट पर सिटी बसों का संचालन ठप, विद्यार्थी परेशान, ठेकेदार फर्म ने मनमर्जी से किया बंद

यूनिवर्सिटी रूट पर सिटी बसों का संचालन ठप, विद्यार्थी परेशान, ठेकेदार फर्म ने मनमर्जी से किया बंद
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर। शहर में सार्वजनिक परिवहन को सुलभ और किफायती बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने करीब डेढ़ साल पहले दो नए सिटी बस रूट शुरू किए थे। परंतु यूनिवर्सिटी मार्ग वाले रूट पर संचालन ठप हो गया है। ठेकेदार फर्म ने बिना किसी स्पष्ट कारण के इस रूट पर बसों का संचालन बंद कर दिया, जबकि निगम की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और एमपीयूएटी के करीब 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थी और 500 से ज्यादा कर्मचारी प्रतिदिन इस रूट पर सफर करते हैं। पहले जहां छात्र सिटी बस में केवल 5 रुपए किराए में कॉलेज पहुंच जाते थे, अब उन्हें टेम्पो या ऑटो में 20 से 100 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

क्षेत्रवासी आनंदीलाल चित्तौड़ा ने बताया कि गरीब विद्यार्थियों के लिए सिटी बस राहत थी। अब बसें बंद हैं। ठेकेदार या निगम से पूछने पर कहते हैं कि बस खराब है या बस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ आमजन भी परेशान हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments