किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, फसलें हुई चौपट
चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला। उपखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में कटी हुई फसलें पानी में तैरती नजर आईं जिससे फसलें सड़ गईं। आय का एकमात्र जरिया खेती होती है, लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। अब किसानों के पास सरकार से मुआवजे की उम्मीद के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। खेतों में पानी भरने से आगामी फसलों की बुवाई में भी देरी हो रही है जिससे किसानों को मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
0 Comments