बांसवाड़ा मछली पकड़ते समय बारूदी बम फटा, युवक के दोनों हाथों की हथेलियों के चीथड़े उड़े

मछली पकड़ते समय बारूदी बम फटा, युवक के दोनों हाथों की हथेलियों के चीथड़े उड़े
डीएस सेवन न्यूज़ बांसवाड़ा। जिले के तलवाड़ा थाना क्षेत्र के बदलिया त्रिपुरा सुंदरी गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तालाब में मछली पकड़ने गया युवक बारूदी बम फटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक के दोनों हाथों की हथेलियों के चीथड़े उड़ गए और वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल के भतीजे राजू ने बताया कि उसका चाचा रमण (38) पुत्र बटू सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के पास स्थित तालाब में मछली पकड़ने गया था। इस दौरान उसके हाथ में रखा बारूदी टोटा (क्रूड बम) अचानक फट गया, जिससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उंगलियों की त्वचा कट-फट गई और हथेलियों के चीथड़े उड़ गए।

Post a Comment

0 Comments