डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में बजरी विवाद से जुड़े बहुचर्चित अजयराजसिंह हत्या मामले में पुलिस ने दो पकड़े गए आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक करवाई और उनकी मदद से वारदात का नक्शा तैयार किया। पांच माह पहले हुई फायरिंग व हत्या वहीँ एक होटल में अंजाम दी गई थी जहाँ आरोपियों को सीढ़ियाँ चढ़ते समय सहारे की जरूरत पड़ती देखे गए; एक आरोपी लंगड़ाते हुए ऊपर चढ़ा। पुलिस ने मौके पर उनके बयान दर्ज किए।
घटना 1 जून की रात कोटा फोरलेन पर हुई थी, जब गिरोह बनकर आए लोगों ने अजयराजसिंह पर फायर कर दो गाड़ियों में आग लगा दी—जिससे उनकी मृत्यु हो गई। अब तक कुल 19 नामजद आरोपियों में से कई गिरफ्तार हो चुके हैं; हालिया गिरफ्त में डेट निवासी ईश्वरसिंह और चौकिया निवासी राजपालसिंह शामिल हैं जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर तफ्तीश कर रही है।
पुलिस ने मौके पर पुख्ता तस्दीक के दौरान ईश्वरसिंह के कब्जे से पिस्तौल और राजपालसिंह के पास से लोहे का पाइप बरामद किया। जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी ईश्वरसिंह की फरारी के दौरान महाराष्ट्र के धूलिया में ठिकाना था; वहां उसे शरण दिलाने में शामिल व्यक्तियों में भी सहयोगियों की पहचान की जा रही है और एक सहयोगी हिमांशु पुत्र सोहनलाल जाट को भी डिटेन कर लिया गया है।
पुलिस अनुसंधान जारी रखे हुए है और फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है।
0 Comments