डीएस सेवन न्यूज़ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। सोमवार से शुरू हुई बरसात का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उदयपुर में 100 साल में पहली बार अक्टूबर के अंत में 9 मिमी से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है।
राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बरसात रातभर जारी रही।
वहीं, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर सहित कई जिलों में मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है।
लगातार बरसात के चलते उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के दो बांधों के गेट खोले गए हैं, ताकि जलस्तर नियंत्रित रखा जा सके।
बरसात के चलते दिन का तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है।
0 Comments