उदयपुर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) परीक्षा: उदयपुर में 121 सेंटरों पर हुई परीक्षा, 84 फीसदी अभ्यर्थी रहे शामिल

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) परीक्षा: उदयपुर में 121 सेंटरों पर हुई परीक्षा, 84 फीसदी अभ्यर्थी रहे शामिल
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर। राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) परीक्षा के तहत उदयपुर में 121 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा एक ही पारी में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चली। इसके लिए उदयपुर में 38 हजार 94 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 84 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया।

परीक्षा से एक घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे तक परीक्षार्थियों को एंट्री मिली। परीक्षा में कुल 200 अंकों के 160 प्रश्न हल करने थे, जिनके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित था। अभ्यर्थियों की पहचान बायोमैट्रिक्स से की गई।

इस बार परीक्षा में गूगल लोकेशन सुविधा भी लागू की गई। बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पोर्टल पर “Find My College” और “Find My Center” पर क्लिक कर रोल नंबर डालने से परीक्षार्थी सीधे एग्जाम सेंटर की लोकेशन देख सके। परीक्षार्थियों ने बताया कि यह फीचर काफी मददगार रहा।

नए नियमों के तहत ड्रेस कोड और एक ही पारी में परीक्षा की व्यवस्था भी लागू की गई।

Post a Comment

0 Comments