डीएस सेवन न्यूज़ प्रतापगढ़। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत डीएसटी और थाना जलोदा जागीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 331 किलो 870 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया गया। पुलिस ने सोयाबीन के भुसे के अंदर छिपाकर परिवहन किया जा रहा डोडाचूरा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादड़ी गजेन्द्रसिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी जलोदा जागीर मांगीलाल (उ.नि.) की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली में छोटीसादड़ी से साटोला की ओर अवैध वस्तु ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस टीम ने सरहद देवली पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर जांच की गई तो ट्रॉली में सोयाबीन के भुसे के अंदर 17 कट्टों में 331 किलो 870 ग्राम अवैध डोडाचूरा भरा मिला।
पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक भैयालाल पुत्र भागीरथ (27 वर्ष) निवासी साकरिया थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ और उसके साथी गोपाल पुत्र रामलाल शर्मा (42 वर्ष) निवासी साकरिया थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना जलोदा जागीर में प्रकरण दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. भैयालाल पिता भागीरथ, जाति आंजना, उम्र 27 वर्ष, निवासी साकरिया थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़।
2. गोपाल पिता रामलाल, जाति शर्मा, उम्र 42 वर्ष, निवासी साकरिया थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़।
गठित टीम:
थाना जलोदा जागीर – उ.नि. मांगीलाल, कानि सुमतिलाल, गणपतसिंह, देवीलाल, राजेन्द्रसिंह, जयपालसिंह।
डीएसटी टीम – सउनि पन्नालाल (इंचार्ज), कानि संदीप, पंकज, नरेन्द्रसिंह, हेमेन्द्रसिंह, विनोद कुमार (विशेष भूमिका), रमेश कुमार (साइबर सेल)।
DS7 News Network
0 Comments