डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह परिसर में सांप दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया। यह सांप काफी फुलतीला था। यहां के अधीक्षक चंद्र प्रकाश झगर ने वन्य जीव प्रेमी मनीष तिवारी को सांप दिखाई देने की सूचना दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्य मुबारिक खान को मौके पर भेजा। मुबारिक ने जांच की तो सामने आया कि यह रेड स्नेक है जो कि जहरीला नहीं होता है। उसने दीवार के पास से सांप को रेस्क्यू कर लिया। साथ ही यहां के स्टाफ को सांप के बारे में जानकारी देते हुए उसकी पहचान बताई और सुरक्षा के बारे में अवगत कराया।
0 Comments