उदयपुर के कोटड़ा में विद्यार्थी से मुर्गा कटवाने का आरोप शिक्षक मोहनलाल डोडा निलंबित परीक्षा के दौरान मुर्गा कटवाने वाला शिक्षक निलंबित

परीक्षा के दौरान मुर्गा कटवाने वाला शिक्षक निलंबित

उदयपुरः टीचर ने छात्र से मुर्गा कटवाया, छात्र बोला- स्कूल समय में अंग्रेजी के एग्जाम के बीच कटवाया मुर्गा, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, कोटड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सावन क्यारा की घटना
कोटड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सावन क्यारा में परीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विद्यालय के कक्षा 9वीं के एक छात्र से दबाव डालकर मुर्गा कटवाने और उसे साफ करवाने के आरोप में शिक्षक मोहनलाल डोडा को निलंबित कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार से जांच करवाई थी। जांच रिपोर्ट में शिक्षक मोहनलाल डोडा को दोषी पाए जाने पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का कार्यस्थल मावली निर्धारित किया गया है।

यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

DS7NEWS NETWORK

Post a Comment

0 Comments