चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर नाबालिग और उसकी मां पर एसिड अटैक, आरोपित गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर नाबालिग और उसकी मां पर एसिड अटैक, आरोपित गिरफ्तार
DS7 NEWS NETWORK | चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जब एक नाबालिग किशोरी और उसकी मां पर तेजाब फेंककर हमला किया गया। घटना के बाद सक्रिय हुई रेलवे थाना पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता की मां ने थाने पर दी गई जुबानी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ भीख मांगकर गुजारा करती है और हाल ही में अजमेर से चित्तौड़गढ़ आई थी। गुरुवार रात परिवार प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रुका था। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे वह बेटी के साथ शौच के लिए रेलवे ट्रैक के पास गई थी, तभी एक नीली शर्ट पहने युवक ने ठंडे की बोतल में भरा पीले रंग का पदार्थ उनकी ओर फेंक दिया।

हमले में किशोरी की एक आंख की स्थायी रोशनी चली गई है, जबकि दूसरी आंख की 90 प्रतिशत दृष्टि भी चली गई। मां के हाथ भी झुलस गए।

घटना के बाद रेलवे थाना प्रभारी अनिल देवल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनमें आरोपित की गतिविधियां कैद मिलीं। फुटेज की मदद से पुलिस ने चंदेरिया रेलवे स्टेशन के पास खंडहरों में छिपे आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर नगर टाल निवासी मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद हारुन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है
DS7NEWS NETWORK

Post a Comment

0 Comments