DS7 News Network | उदयपुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में उदयपुर जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। रविवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल ने जिले के सभी उपखंड मजिस्ट्रेट, कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर-एसपी ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार ने अल्पकालीन वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। अतः जिले के सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में मौजूद पाक नागरिक तय समय सीमा के भीतर अटारी बॉर्डर के रास्ते वापस लौट जाएं।
इसके साथ ही हार्डकोर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में गश्त बढ़ाने के साथ असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
एसपी योगेश गोयल ने निर्देश दिए कि सैन्य व अर्द्धसैनिक बलों के मूवमेंट की रिकॉर्डिंग करना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस संबंध में आमजन को भी सीएलजी बैठकों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
जिला प्रशासन की इस सख्ती का उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है
- DS7 News Network
0 Comments