उदयपुर एमबी हॉस्पिटल में हादसा: इलाज के दौरान गिरा पंखा, निम्बाहेड़ा के मरीज की मौत, अधीक्षक ने बीमारी को बताया जिम्मेदार

उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में बड़ा हादसा: छत से गिरा पंखा, मरीज की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल

उदयपुर के महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के पिपलिया कला निवासी 49 वर्षीय ओमप्रकाश की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि वार्ड में छत से पंखा गिरने के बाद चोट लगने से उनकी हालत बिगड़ी और बाद में उनकी जान चली गई।

यह घटना रविवार तड़के मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 104 में हुई। बताया गया कि छत का पंखा अचानक गिरा, जो दो मरीजों के बीच गिरा था। इस दौरान 11 नंबर बेड पर भर्ती ओमप्रकाश को नाक और होठों पर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच उनकी मौत हो गई।

ओमप्रकाश के परिजनों का कहना है कि हादसे से पहले उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था और पंखे के गिरने से लगी चोटों के कारण ही उनकी मौत हुई। दूसरी ओर, एमबी अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि पंखा गिरने से ओमप्रकाश को कोई गंभीर हेड इंजरी नहीं हुई थी। अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन के मुताबिक, ओमप्रकाश पहले से टीबी, सांस की बीमारी और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उनके फेफड़ों में भी पानी भर गया था और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।

डॉ. सुमन ने बताया कि पंखा गिरने के बाद मरीज का तत्काल उपचार किया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में किसी भी प्रकार की गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। मरीज हादसे के बाद सुबह तक होश में थे और उनकी मौत गंभीर बीमारियों के चलते हुई है।

हाथीपोल थाना पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एएसआई दलपत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी मुन्नीबाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments