मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग सहयोगी हिरासत में
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़, शहर के तुलसी एनक्लेव इलाके में बरसाती नाले के पास मिली एक युवती की हत्या व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे में परतें खोल दीं। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मामले में सहयोग करने वाले एक किशोर को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ में दर्ज करवाई गई थी। उसी दिन शाम को उसका शव तुलसी एनक्लेव के पास बरसाती पानी के नाले में मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे साफ हुआ कि उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने तुरंत हत्या और दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर एएसपी सरिता सिंह और सीओ विनय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। तकनीकी और मुखबिर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने निंबाहेड़ा के मोहठा निवासी भूपेंद्र पुष्करणा को गिरफ्तार किया। साथ ही वारदात में शामिल एक नाबालिग को उसके संरक्षक की मौजूदगी में डिटेन कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है
0 Comments