रेनवास में मगरमच्छ की दहशत, चार दिन से मसानी नाड़ी में डेरा
वन विभाग असहाय, ग्रामीण चिंतित
डीएस सेवन न्यूज भीलवाड़ा। बड़लियास थाना क्षेत्र के रेनवास गांव में पिछले चार दिनों से मसानी नाड़ी में लगभग सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाड़ी के पास से ही खेतों का रास्ता गुजरता है, जिससे हर समय खतरे की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। कोटड़ी से पहुंचे वनकर्मी ने मौके का निरीक्षण तो किया, लेकिन उपकरणों की कमी के चलते रेस्क्यू नहीं कर पाए।
गांव के लोग अब इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं यह मगरमच्छ किसी को नुकसान न पहुंचा दे
0 Comments