चित्तौड़गढ़ में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई की मांग, सर्वसमाज ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

चित्तौड़गढ़ में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई की मांग, सर्वसमाज ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
चित्तौड़गढ़, 28 अप्रैल DS7NEWS NETWORK 
चित्तौड़गढ़ में रह रहे संदिग्ध बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार को सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सम्पूर्ण भारत में इन नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं, जो देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर सकती हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिक स्लिपर सेल की तरह भारत में फैलकर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। चित्तौड़गढ़ शहर में भी ये लोग टेंट, आरसीसी, पीओपी, कंस्ट्रक्शन, सोना-चांदी के व्यवसाय सहित कई क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इनकी पहचान स्पष्ट नहीं होने से इन पर संदेह गहराता जा रहा है। अतः इनकी सघन जांच कर पहचान सुनिश्चित की जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में हाल ही में हुई एक घटना का उल्लेख भी किया गया, जिसमें चामटी खेड़ा चौराहे के पास स्थित कॉलोनी में रहने वाले बांग्लादेशी मजदूरों ने गौरीशंकर मीणा नामक व्यक्ति के साथ गंभीर मारपीट की थी। बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी पत्थरबाजी की गई थी। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जा चुकी है।

सर्वसमाज ने मांग की कि जिले के शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने के लिए इन अवैध नागरिकों की पहचान कर सूचीबद्ध किया जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पार्षद भोलाराम प्रजापत, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति अध्यक्ष मुकेश नाहटा, हिंदू जागरण मंच के प्रांत सदस्य राजकुमार कुमावत, जिला संयोजक हितेश चतुर्वेदी, बजरंग दल के विभाग संयोजक योगेश दशोरा, पूर्व जिला सहमंत्री प्रदीप काबरा, शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद, भाजपा महामंत्री विश्वनाथ टांक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments