DS7 News Network | भटेवर (उदयपुर)
भटेवर क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे पुलिया के पास एक कंटेनर ने बारातियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस उदयपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानोड़ जा रही थी। तभी भटेवर रेलवे पुलिया के पास रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर भटेवर पुलिस चौकी से पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को मेनार सीएचसी भिजवाया गया।
चिकित्सकों ने तीन गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। बाकी घायलों का उपचार मेनार सीएचसी में जारी है। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DS7 News Network
0 Comments